उदित वाणी, बहरागोड़ा: झारखंड सरकार के खेलो इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए यूसिल ने बहरागोड़ा के नाम्या फाउंडेशन को खेल सामग्री वितरित की. इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन यूसिल के सीएसआर निदेशक स्वतंत्र प्रभात कुमार पांडा के जादूगोड़ा दौरे के अंतिम दिन किया गया. यूसिल ने 150 फुटबॉल, 15 कैरम बोर्ड और 50 क्रिकेट बैट नाम्या फाउंडेशन संस्थापक साहिल धनुका को सौंपे.
गरीब बच्चों को खेल सामग्री का वितरण
इसके अलावा, सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय और भारत सेवाश्रम के बच्चों को बैडमिंटन रैकेट और जूट बैग वितरित किए गए. इन खेल सामग्री को पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई.
समारोह का आयोजन और प्रभात कुमार पांडा का संदेश
इस मौके पर तुरामडीह क्लब भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूसिल सीएसआर के निदेशक प्रभात कुमार पांडा ने कहा, “यूसिल द्वारा सीएसआर के तहत वितरित की जा रही खेल सामग्री यहां के लोगों का हक है. यहाँ की जल, जंगल और खेल संसाधन इन्हीं लोगों के लिए हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि इन खेल सामग्रियों के माध्यम से यहां के बच्चे भविष्य में ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर अपना परचम लहराएंगे और झारखंड तथा भारत का नाम रोशन करेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में यूसिल का सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यूसिल के कार्यकारी निदेशक एम.के. सिंघई, जीतेश कुमार, गिरीश गुप्ता, ऊषा शर्मा, साहिल धनुका, तरुण कुमार, रवि ठाकुर और राजय प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।