उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 23 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं बुध ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे. आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा. आपके विचारों में स्थिरता का समावेश रहेगा. आप परिस्थितियों के अनुसार अपने को बना लेंगे. आप हाथ पर हाथ रखकर बैठना पसन्द नहीं करेंगे. कला-संगीत की ओर आपकी रूचि अधिक रहेगी. आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा. आपकी तर्क शक्ति तीव्र होगी. आप अपने जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे. मनोविनोद की ओर आपका रूझान रहेगा. वार्तालाप में निपुण रहेंगे. स्वार्थ गुण आप में विशेष रूप से विद्यमान रहेगा. आप दूसरों के साथ घुल मिलकर सहज ही उनके मन की बात जान लेंगे. आपके जीवन के साथ सुख-दु:ख, लाभ-हानि जुड़ा रहेगा. व्यर्थ का समय गवाना आप पसन्द नहीं करेंगे. जीवन में परेशानी की स्थिति में अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना बराबर करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं हरा रंग का प्रयोग अधिकतम करें. हरे रंग की मूंग से निर्मित्त पदार्थ एवं दान करें. बुधवार के दिन व्रत रखें. याचक को निराश न करें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
करण सिंह ग्रोवर (Indian actor and model)
23 फ़रवरी, 1982
भाग्यश्री (Bollywood actress)
23 फ़रवरी, 1969
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
- जड़ी : विधारा की जड़
- दिशा : उत्तर
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।