उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) भुवनेश्वर क्षेत्र के तत्वावधान में 27 मई को आयोजित 23वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण (एमईएमसी) सप्ताह में टाटा स्टील के ओडिशा स्थित आयरन ओर व मैंगनीज माइंस ने छह पुरस्कार जीतें. इसमें टाटा स्टील की जोडा ईस्ट आयरन ओर माइंस को व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास के लिए पहला पुरस्कार, मिनरल बेनेफिसिएशन के लिए पहला व सस्टेनेबल विकास के लिए द्वितीय और समग्र प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला.
वहीं, काटामाटी आयरन माइंस को डंप मैनेजमेंट के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला और खोंदबोंद आयरन एंड मैंगनीज माइंस को वनीकरण के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील दुनिया भर में फैले अपने ऑपरेशन्स के माध्यम से सस्टेनेबल खनन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।