बिना कोचिंग की तैयारी की, भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का विचार
उदित वाणी, जमशेदपुर: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में इस साल लड़कियों की शानदार सफलता रही है. एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा पदाधिकारी रहे दीपक चौरसिया की भांजी श्रेया श्री ने भी पहले प्रयास में ही अखिल भारतीय स्तर पर 71 वां स्थान हासिल कर परिवार का नाम रौशन किया है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में एक बैंक में पदस्थापित दिनेश चौधरी की पुत्री श्रेया की दसवीं-बारहवीं की पढ़ाई सिंगरौली केन्द्रीय विद्यालय से हुई. इसके बाद उसने 2021 में आईआईटी कानपुर से पांच साल का इंटीग्रेटेड बीएस इकोनोमिक्स का कोर्स किया.
दीपक चौरसिया ने बताया कि श्रेया की सफलता इसलिए मायने रखती है कि उसने बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में इतना अच्छा रैंक लाया है. श्रेया ने बताया कि उसका इंटरव्यू बहुत अच्छा गया था और कॉन्फिडेन्ट थी कि चयन हो जाएगा. श्रेया को उम्मीद है कि उसे भारतीय प्रशासनिक सेवा मिल जाएगा. वह मैथ ओलंपियाड की विजेता भी रही है. श्रेया मूल रूप से बिहार के हाजीपुर की मुंगराई की रहने वाली है. श्रेया का इंटरव्यू 17 मई को था. वह 21 अप्रैल को दिल्ली गई और एक पीजी में एक माह रहकर इंटरव्यू की तैयारी की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।