उदित वाणी, रांची: मैट्रिक की हिन्दी व विज्ञान बिषय के प्रश्न पत्र लीक मामले में कई छात्र संगठनों ने जैक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पेपर लीक मामले में निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. जैक कार्यालय पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा दो छात्रों को हिरासत में लिया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की ओर से बताया गया कि संगठन के मंत्री ऋतुराज सहदेव और सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
विद्यार्थी परिषद की सदस्य दिशा दिव्या ने कहा कि उनका संगठन छात्रों की सबसे सशक्त आवाज है. कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज या गिरफ्तार कर सरकार उनकी आवाज को नहीं दबा सकती है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के संचालन में सरकार का शिक्षा मंत्रालय और जैक बोर्ड बुरी तरह से विफल रहा है तथा अब इसे छुपाने के लिए सरकार प्रशासन को आगे कर रही है. इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मामले में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के चंद्रमोहन तियु ने कहा कि यह हेमंत सोरेन सरकार की आदत है. दोषी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसके लिए शिक्षा मंत्री को त्यागपत्र देना चाहिए. वहीं जेएलकेएम के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो ने पेपरलीक मामले में प्रतिनिधिमंडल के साथ जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा से मुलाकात की और पेपरलीक के सबूत सौंपा. वहीं पेपरलीक मामले में कई जिला मुख्यालयों ने भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।