उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में 22 फरवरी शनिवार को चैम्बर सदस्यों, व्यवसायी एवं उद्यमियों के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम होगा. इस दौरान जमशेदपुर में औद्योगिक विकास एवं टूरिज्म क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर चर्चा होगी. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के बाद जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय एवं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू को सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान जमशेदपुर का औद्योगिक विकास कैसे हो और यहां टूरिज्म व्यवसाय को कैसे बढ़ावा मिले, इस पर चैम्बर अपनी बातों को रखेगा. जमशेदपुर में सार्वजनिक एवं सरकारी क्षेत्र की बड़ी इकाईयों के नहीं स्थापित होने से यहां का विकास लगभग ठहर-सा गया है और यहां के लघु, मध्यम और सूक्ष्म औद्योगिक इकाईयां एक-दो कंपनियों पर ही अपना अस्तित्व टिकाई हुई हैं. चैम्बर में दोनों विधायक सरयू राय एवं पूर्णिमा साहू के साथ इन्हीं मुद्दों पर चैम्बर सदस्य सीधा संवाद करेंगे.
चैम्बर पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया ने इस अवसर पर सभी सदस्यों से उपस्थित होकर इस संवाद कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।