उदित वाणी, जमशेदपुर: एफसी गोवा शनिवार शाम 7:30 बजे फटोर्डा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी की मेजबानी करेगी, तो गौर्स का लक्ष्य अपने दूसरे स्थान पर मजबूती से डटे रहना होगा जबकि ब्लास्टर्स अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगे. एफसी गोवा प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है और वह 20 मैचों में 11 जीत, छह ड्रा और तीन हार से 39 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है. गौर्स पिछले पांच मुकाबलों में चार जीत के साथ शानदार फॉर्म में हैं, जबकि ब्लास्टर्स पिछले तीन मुकाबलों में से दो हारे हैं. केरला ब्लास्टर्स एफसी 20 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 10 हार से 24 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है. हालांकि वो छठे स्थान पर मौजूद बेंगलुरू एफसी (31) से अपना अंतर पाटना चाहेंगे. गौर्स फटोर्डा में अपने पिछले सात मुकाबलों में हारे नहीं हैं और इस दौरान छह मैच जीते हैं. वहीं, ब्लास्टर्स अपने पिछले मैच में गोल नहीं कर पाए थे और मैरिनर्स के हाथों 0-3 से हारे थे.
गौर्स का प्लेइंग स्टाइल
गौर्स ने आईएसएल 2024-25 में 131 हाई टर्नओवर किए हैं. उनके 41 शॉट-एंडिंग हाई टर्नओवर और आठ गोल-एंडिंग टर्नओवर सभी टीमों में सबसे ज्यादा हैं. गौर्स के खाते में 38 गोल हैं, जो इस सीजन में चौथा सबसे ज्यादा है. उनके लिए अरमांडो सदिकु ने 9, ब्राइसन फर्नांडेज ने 7, इकर ग्वारोटक्सेना और बोरहा हेरेरा ने पांच-पांच गोल किए हैं. ब्लास्टर्स ने अपने खेले मैचों के दूसरे हाफ में सबसे अधिक गोल किए हैं. आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले हुए हैं. एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स एफसी ने क्रमशः 12 और पांच बार जीत हासिल की है. चार मैच ड्रा रहे हैं.
“जबर्दस्त मुकाबला होगा”
गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने मैच से पहले केरला ब्लास्टर्स की एकजुटता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “कल मैच बहुत जबर्दस्त होगा. केरला ब्लास्टर्स के पास बहुत अच्छी टीम है, खासकर आक्रामक खिलाड़ी. मैं उनके पूर्व कोच का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वे सीजन के पहले चरण की तुलना में अब अधिक सहज हैं.” केरला ब्लास्टर्स एफसी के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन ने कहा कि उनकी टीम को बेहतर ढंग से मौके भुनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “पिछले मैच में हमने सब कुछ अच्छा किया, लेकिन अपने मौकों को भुना नहीं पाए. बतौर टीम, हम एफसी गोवा के खिलाफ मैच में इस कमी को दूर करने की कोशिश करेंगे.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।