उदित वाणी, जमशेदपुर: पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी की टीम शनिवार को शाम 5 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी. दोनों टीमों को लक्ष्य अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखना होगा. पंजाब एफसी 20 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 10 हार से 24 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है और घर पर जीत उसे छठें स्थान पर मौजूद बेंगलुरू एफसी (31) के करीब पहुंचाएगी. हालांकि वो अपने पिछले पांच मैचों में तीन हारी है और केवल एक जीती है. ईस्ट बंगाल एफसी 20 मैचों में छह जीत, तीन ड्रॉ और 11 हार से 21 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है. रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड बेंगलुरू एफसी से दस अंक पीछे है और वो अपने पिछले पांच मुकाबलों में दो जीती और दो हारी है.
कोलकाता के क्लबों के आगे लड़खड़ाती है पंजाब एफसी
पंजाब एफसी कोलकाता के क्लबों के खिलाफ अपने पिछले तीनों आईएसएल मैच हारी है, जिसमें 17 दिसंबर को ईस्ट बंगाल एफसी से 2-4 से हार भी शामिल है. केवल मैरिनर्स के खिलाफ पंजाब एफसी ने लगातार आईएसएल मैचों में तीन या अधिक गोल खाए हैं. वो रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी हार से बचना चाहेगी. ईस्ट बंगाल एफसी आईएसएल 2024-25 में लगातार तीसरे अवे मैच में अपराजित रहना चाहेगी. उसने पिछले दो अवे मैचों में एक जीता है और एक ड्रा खेला है. ईस्ट बंगाल एफसी की पिछले मैच में मोहम्मडन एससी पर 3-1 से जीत के दौरान राफेल मेस्सी बाउली ने छह मौके बनाए और एक असिस्ट दिया. आईएसएल में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं जिनमें ईस्ट बंगाल एफसी और पंजाब एफसी ने एक-एक जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ड्रा रहा है।
“हम विपक्ष के अनुसार अपनी टीमों को तैयार करते हैं”
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस ने कहा कि उनकी टीम हर आगामी मैच के हिसाब से खुद को तैयार करती है. उन्होंने कहा, “बतौर कोच हमारा काम अपनी टीमों को तकनीकी और रणनीतिक रूप से विपक्ष के अनुसार तैयार करना है. हमें अपने मैचों की पूर्व जानकारी होती है और उसी के आधार पर अपने गेम प्लान बनाते हैं.” रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन ने कहा कि ईस्ट बंगाल अगले मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है और अंक तालिका में कहां तक पहुंचेंगी, इस बारे में नहीं सोचती है. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपने अगले मैच के बारे में सोचना पसंद करता हूं और उससे बहुत आगे के बारे में नहीं. इसलिए मेरा ध्यान कल के मैच पर केंद्रित हैं.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।