उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में टेल्को थाना क्षेत्र से तीन किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक मोबाइल और स्कूटी बरामद, एक लाख पचास हजार रुपए बतायी जा रही गांजा की कीमत. 21 फरवरी, पूर्वी सिंहभूम तीन किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार एक मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद जमशेदपुर के टेल्को थाना पुलिस जेम्को बस स्टैंड के पास छापेमारी कर तीन किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परसुडीह निवासी चंद्रशेखर कुमार और गोलमुरी निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपियों ने अन्य लोगों की भी संलिप्तता बताई है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बरामद गांजा की कीमत एक लाख पचास हजार रुपए बतायी जा रही है. बाइट- कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुर जमशेदपुर से राजेश कुमार लाल दास की रिपोर्ट.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।