उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह मेन रोड में शिवम घोष पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में कुल आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपियों ने किया अपराध स्वीकार
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि जेल में शिवम घोष के साथ हुए विवाद और बाहर आने के बाद गुटबाजी के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में घायल शिवम घोष के बड़े भाई अनिमेष घोष के बयान पर पुलिस ने कदमा शास्त्रीनगर निवासी शिबू उर्फ सोहेब अख्तर, असीफ, मानगो निवासी कैफ, कदमा रामजन्मनगर निवासी सोमेश राव उर्फ सुमी राव, सोनारी निवासी विशाल धीवर और मनोज धीवर समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की. वारदात के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने गश्त बढ़ाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।