उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया माटिहाना मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार को दिघी चौक के पास पिकअप वैन सड़क पर खड़ी बांस लदे ट्रेक्टर को पीछे से धक्का मार दिया. मौका देखकर चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया. घटना से पिकअप वैन चालक और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आनन फानन में घायलों को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉ सुषमा किरण नाग ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए झाडग्राम अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मानुषमुडिया निवासी गौतम गोप पिकअप वैन पर धान लादकर चाकुलिया की ओर आ रहा था. तभी डिग्गी चौक के पास चौपाल में ढलान के कारण उसका स्टेरिंग फेल हो गया और सड़क पर खड़ी बांस लदे ट्रेक्टर के पीछे घुस गया. इस घटना में चालक गौतम के बाएं हाथ में एंव पास बैठा सुनील के कंधे में बांस घुस गया. घायलों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए झारखंड रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।