उदित वाणी, कोलाबीरा: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर एक दर्दनाक घटना घटी. सीनी और महालीमरूप के बीच स्थित रेल पोल संख्या 282/24 के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी रेल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एंबुलेंस से सदर अस्पताल, सरायकेला भेजा.
पहचान अब तक अज्ञात
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष आंकी गई है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।