उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 21 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बृहस्पति है. आपका जन्मांक धनु तथा मीन राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं बृहस्पति ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे. आपका व्यक्तित्व सम्मोहक एवं दूसरों को शीघ्र प्रभावित करने वाला होगा. आपका व्यवहार सहज रहेगा. आप परम्परावादी होंगे. आप अपने व्यवहार में शिष्टाचार बनाये रखेंगे. आप निकट आने वाले व्यक्तियों को सम्मान देंगे. धार्मिक क्षेत्र में आस्था रहेगी. सामाजिक व राजनीतिक कृत्यों की ओर झुकाव रहेगा. आत्म विश्वास से जीवन में इच्छित प्रगति कर पायेंगे. आप व्यवहार कुशल व्यक्ति होंगे. जल विहार की ओर आपकी रुचि रहेगी. साहसिक एवं संगीत की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा. आपकी दूरदर्शिता सफलता में सहायक होगा. स्वार्थ भावना की अधिकता से बचना चाहिए और बड़बोलेपन से दूर रहना चाहिए. दूसरों के हित के लिए सर्वस्व त्यागने में पीछे नहीं हटेेंगे. जीवन में परेशानी की स्थिति में अपने इष्ट देवी देवता पूजा एवं अर्चना बराबर करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें. अपने दैनिक जीवन में पीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें. पीले रंग की वस्तु का दान करें. अहिंसा का पालन करें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
वेधिका (Indian actress)
21 फ़रवरी, 1988
स्मिता बंसल (Indian actress)
21 फ़रवरी, 1977
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 4, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : गोल्डेन टोपाज
- जड़ी : बेल की जड़
- दिशा : ईशान
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।