उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. इस दौरान कुल 5.5 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया गया.
चौका थाना क्षेत्र में 3 एकड़ फसल नष्ट
चौका थाना क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चांडिल) के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. चौका थाना प्रभारी और एसएसबी मतकमडीह की टीम के सहयोग से ग्राम बाड़ेबड़ा, हेसाकोचा पंचायत में लगभग 3 एकड़ अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया.
ईचागढ़ में 2.5 एकड़ अफीम की खेती पर कार्रवाई
इसी क्रम में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हडात में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2.5 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया.
अवैध खेती के खिलाफ सख्त कदम
पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध नशीली पदार्थों की खेती पर सख्त नजर रखी जा रही है. अफीम की खेती न केवल गैरकानूनी है बल्कि समाज के लिए भी घातक है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।