उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित बुरूडीह पंचायत के बडडीह और शिवपुर गांव में बुधवार को विधायक मद योजना के तहत पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया.
विधायक प्रतिनिधियों ने किया शिलान्यास
पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि गुरु प्रसाद महतो, बी.टी. दास और रतन सोरेन ने इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना की आधारशिला रखी. ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए इस सड़क के निर्माण की शुरुआत की गई.
सड़क निर्माण से होगा विकास
इस सड़क के निर्माण से गांवों को न केवल मुख्य सड़क से सीधा संपर्क मिलेगा, बल्कि यह विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा. इससे ग्रामीणों को यातायात की सुविधा मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा.
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए विधायक और उनके प्रतिनिधियों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही सड़क निर्माण पूरा होकर गांवों के विकास को गति देगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।