उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 20 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि तथा चन्द्रमा ग्रह के प्रभाव से जीवन पर्यन्त युक्त होंगे. आपके विचार अस्थिर व उलझे हुए होंगे. आपका जीवन परिवर्तन शील रहेगा. आप किसी कार्य की शुरूआत बड़े उत्साह से करेंगे लेकिन जरा सा मन बदलते ही उसे अधूरा छोड़ देंगे और दूसरे कार्य पर लग जायेंगे. यात्रा आपके लिए लाभ दायक रहेगा. आपके शब्द कोष में शिथिलता या हानि के लिए कोई स्थान नहीं रहेगा. अतीन्द्रिय ज्ञान की आपमें अद्भुत क्षमता रहेगी. नियम संयम के प्रति आप जागरूक व सतर्क रहेंगे. आपका पारिवारिक जीवन कष्टकर रहेगा. नेतृत्व गुण आपमें प्रबल रहेगा. प्रेम सौन्दर्य एवं ललितकलाओं की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा. आप में सहयोग की भावना रहेगी. धन संचय में आप रूचि लेंगे. रचनात्मक कार्य में समय अधिक नष्ट होगा. जीवन में अनुकूलता हेतु इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें. अपनी आय का निश्चित प्रतिशत धन असहायों की मदद में लगावें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग का प्रयोग अधिकतम करें. चाँदी का कड़ा दाहिने हाथ में पहने. मान-मर्यादा का ख्याल रखे. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
अनुपमा परमेश्वरन (Indian actress)
20 फ़रवरी, 1996
जिया खान (British Indian actress)
20 फ़रवरी, 1988
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
- जड़ी : अनार की जड़
- दिशा : नैऋत्य
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जून से 20 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।