उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विवि में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की जाएगी. इसके लिए विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की स्वीकृति मिल चुकी है. अगले सत्र से संस्थान में इसकी पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. कोर्स शुरू होने से छात्राओं को कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने में काफी सहूलियत होगी.
कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर महिला विवि को विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड हुए ढाई साल ही हुए हैं, लेकिन इतने ही समय में विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक एक्सीलेंस के मामले में पूरे झारखंड में अपनी श्रेष्ठता साबित कर ली है. पिछले ढाई वर्ष में विश्वविद्यालय में कुल 13 नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए तो वहीं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराकर कोर्स वर्क भी पूरा कर लिया गया है. रिसर्च के क्षेत्र में भी विविध कार्य किए जा रहे हैं और जर्नल प्रकाशन के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय का विशेष जोर है.
अब विश्वविद्यालय ने यहां बीटेक इन कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू करने की पहल की है. चूंकि वर्तमान में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कॅरियर की भरपूर संभावनाएं हैं, इसलिए छात्राओं को यह कोर्स ऑफर करने की तैयारी है. कुलपति ने बताया कि पहले से विश्वविद्यालय में कंप्यूटर लैब की पर्याप्त क्षमता है. ऐसे में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद शुरू की गई है. विद्या परिषद की स्वीकृत मिलने के बाद उम्मीद है कि कोर्स शीघ्र ही लांच किया जाएगा.
बीफार्मा की भी पढ़ाई शुरू करने की तैयारी :
महिला विवि में बीटेक के अलावा बीफार्मा की भी पढ़ाई शुरू करने की तैयारी चल रही है. महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा स्थित नए कैंपस में जल्द ही नए भवन बनाए जाने हैं. इसके लिए आर्किटेक्ट की टीम ने कैंपस का निरीक्षण किया है और विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी सदस्यों से मशविरा कर बिल्डिंग निर्माण का प्लान तैयार किया है. इन भवनों को भावी कोर्स की संभावनाओं के आधार पर बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करने का निर्णय लिया गया है. कुलपति ने कहा कि जैसे-जैसे संसाधन बढ़ेंगे, वैसे-वैसे नए कोर्स शुरू करने की कोशिश की जाएगी. कुलपति ने बताया कि बीटेक के बाद बीफार्मा का कोर्स शुरू करने की योजना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।