उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिले की युवा खिलाड़ी शोभा महतो ने 38वें नेशनल गेम्स में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मॉडर्न पेंटाथलन खेलों में रजत पदक जीता. यह चैंपियनशिप उत्तराखंड में आयोजित की गई थी और शोभा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस पदक को हासिल किया.
स्वागत समारोह में खेल प्रेमियों की भीड़
उनकी इस शानदार उपलब्धि पर शोभा महतो का उनके गांव सोसोमली में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ और मॉडर्न पेंटाथलन संघ के सचिव सिकंदर महतो सहित कई खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने उन्हें इस शानदार सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दीं.
शोभा महतो का लगातार शानदार प्रदर्शन
यह शोभा महतो का दूसरा रजत पदक था. इससे पहले उन्होंने 37वीं नेशनल गेम्स गोवा में भी रजत पदक जीता था. उनकी लगातार सफलता ने झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है और वे अब युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।