उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया माटिहाना मुख्य सड़क पर दिघी गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए. घटना के बाद दो युवक किसी तरह से बच गए.
कालापाथर मुखिया की तत्परता
दुर्घटना के तुरंत बाद कालापाथर मुखिया शिव चरण हांसदा ने रास्ते में जा रहे टेंपो को रुकवाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उनकी तत्परता से घायलों को त्वरित इलाज मिला.
पुलिस और डॉक्टरों की सहायता
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. डॉ. संपा घोष ने एक घायल को झाडग्राम अस्पताल रेफर किया, जबकि दूसरे घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी रखा गया.
दुर्घटना के कारण और घायल
जानकारी के मुताबिक, लोधाशोली निवासी राजेश गोप अपने दो साथियों के साथ बाजार आया था. वही दिघी का मदन सोरेन तालाब के पास शौच करने जा रहा था. अचानक तेज रफ्तार से आ रहे राजेश ने पैदल चल रहे मदन को पीछे से धक्का मार दिया. इस टक्कर में मदन सोरेन का बांया पैर फैक्चर हो गया और राजेश गोप के सिर पर चोट आई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।