उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत आदर्श नगर निवासी अमित गिरी पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना जुबली पार्क में उस वक्त हुई जब अमित अपने दोस्त के साथ स्प्लेंडर बाइक पर खड़ा था.
बताया जा रहा है कि अमित ने बाइक की किश्त का भुगतान समय पर नहीं किया था, जिस पर फाइनेंस कंपनी का एजेंट उसकी बाइक की चाबी छीनने लगा. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद एजेंट ने चापड़ निकालकर अमित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में अमित के बाएं हाथ और पीठ पर गहरे जख्म आए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसके हाथ का मांस बाहर निकल आया था.
घायल अवस्था में अमित को उसके परिजनों ने इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बिष्टूपुर पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर एजेंट को चापड़ से हमला करने की नौबत क्यों आई. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।