उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 15 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं शुक्र ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे. आप के जीवन में अनेकों ार आकस्मिक घटनाएँ घटित होगी. आप अपने व्यक्तित्व से दूसरों को शीघ्र प्रभावित करने में सक्षम रहेंगे. नेतृत्व गुण आप में विशेष रूप से विद्यमान रहेगा. आप चंचल प्रकृति के व्यक्ति होंगे. आडम्बर की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा. आप कोई भी निर्णय लेंगे वह स्वतन्त्र रूप से लेंगे. आप अपने जीवन में योजना बद्ध तरीके से कार्य करना पसन्द करेंगे. धर्म की ओर आस्था रहेगोी. जनकल्याण की ओर आपका रुझान रहेगा. ज्ञान-विज्ञान एवं शोध कार्य की ओर आपकी रुचि रहेगी. आप शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम को अधिक महत्व देंगे. छोटी-छोटी बातों से विचलित हो जायेंगे. आपमें ईष्र्या की भावना पाई जायेगी. आप व्यवस्थित और सुरूचि पूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहेंगे. सुख-समृद्धि हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें. सफेद वस्तु में चावल, चीनी, चाँदी, सफेद मिठाई, दक्षिणा सहित ब्राह्मण की कन्या को देवें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
रणधीर कपूर (Indian actor and director)
15 फ़रवरी, 1947
मीरा जैस्मीन (Indian actress)
15 फ़रवरी, 1982
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
- जड़ी : अरण्ड की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सित. से 20 अक्टू.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।