उदित वाणी, आदित्यपुर: आवास बचाओ संघर्ष समिति को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो का समर्थन मिला है. अल्प आय वर्गीय श्रेणी के फ्लैट मालिक अपने मालिकाना हक की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, जिसमें अब उन्हें विधायक का साथ मिला है.
विधायक ने दिया समर्थन
विधायक सविता महतो रविवार को आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-10 स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुईं. उन्होंने फ्लैटवासियों को भरोसा दिलाया कि उनके मालिकाना हक को लेकर हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
विधायक महतो ने आंदोलन को अपना आंदोलन बताया और कहा कि आम लोगों के अधिकार की यह लड़ाई वह पूरी ताकत से लड़ेंगी. उन्होंने याद दिलाया कि आदित्यपुर उनका पैतृक घर है, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया है.
समिति ने किया स्वागत
इससे पहले, आवास बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह और कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने विधायक सविता महतो और राजीव महतो को शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
सभा में रहे कई प्रमुख लोग
सभा में समिति के सचिव डी. एन. त्रिपाठी, उपाध्यक्ष निशु मिश्रा, चमचम झा, लोकेश, पंकज त्रिपाठी, धर्मेंद्र, मिथिलेश, अनुज, राजू सिंह, तारकेश्वर तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।