उदित वाणी, रांची: WPL 2025 का आगाज आज यानी 14 फरवरी से हो रहा है. इस खास अवसर पर गूगल ने एक क्रिकेट-थीम वाला डूडल जारी किया है, जो इस उत्सव को मनाने के लिए बेहद दिलचस्प और मजेदार है. भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून बन चुका है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और अब यह एक प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट बन चुका है.
गूगल का क्रिकेट डूडल
गूगल के डूडल में दो एनिमेटेड पक्षी क्रिकेट पिच पर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके पास बल्ला, गेंद और स्टंप्स जैसी क्लासिक क्रिकेट चीजें हैं. इस डूडल पर क्लिक करने से उपयोगकर्ता गूगल के विशेष ‘मिनी कप’ गेम तक पहुंच सकते हैं, जिसे WPL के उत्साह को और बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस गेम में खिलाड़ी एक बैटर के रूप में खेलते हैं, जहां उन्हें एक अद्वितीय पक्षी गेंदबाज की गेंदों का सामना करना होता है. खिलाड़ी स्क्रीन पर टैप करके बल्ला घुमाते हैं और शॉट्स लगाने की कोशिश करते हैं.
“क्या आप मिनी कप खेलने के लिए तैयार हैं?” यह सवाल गेम की वेलकम स्क्रीन पर लिखा है. इसके साथ ही, गेम के जरिए खिलाड़ी को अपने विकेट को बचाकर अधिक से अधिक रन बनाने की चुनौती मिलती है. इसके अलावा, WPL 2025 का पूरा शेड्यूल भी इस गेम में उपलब्ध है, जिससे फैंस टूर्नामेंट की हर अपडेट को मजे से फॉलो कर सकते हैं.
WPL 2025 का आगाज
महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है, और इसका पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. यह रोमांचक मैच शुक्रवार को वडोदरा में खेला जाएगा. इस साल, WPL चार शहरों में आयोजित होगा—वडोदरा, लखनऊ, मुंबई और अंत में बेंगलुरु.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।