उदित वाणी, रांची: एसीबी धनबाद की टीम ने पोस्टमास्टर प्रभात रंजन सिंह को रंगे हाथों घूस लेते दबोचा. पोस्टमास्टर को प्रमोशन दिलाने के एवज में 30 हजार रूपये घूस लेते एसीबी ने उनके बीसीसीएल के न्यू कॉलोनी स्थित आवास से गिरफतार किया. प्रभात रंजन सिंह बीसीसीएल टाउनशिप कोयला नगर उप डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर पदस्थापित हैं. जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवा के कुछ कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था. जिनमें से एक कर्मचारी अमन से प्रमोशन दिलाने के नाम पर प्रभात रंजन ने 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. शिकायत मिलने पर एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन किया. फिर जाल बिछाकर पोस्टमास्टर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफतार कर लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।