उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुजू में रुंगटा प्लांट चलियमा एवं राजनगर समुदाय केंद्र के सौजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. इस पहल के तहत 362 ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं.
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच
शिविर में सामान्य रोगों से लेकर जटिल बीमारियों तक की जांच की गई. राजनगर चिकित्सा प्रभारी अर्जुन सोरेन ने बताया कि शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, नेत्र परीक्षण सहित कई जांचें की गईं. जिन मरीजों को एक्स-रे की आवश्यकता थी, उन्हें राजनगर समुदाय केंद्र भेजा गया. साथ ही, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को आगे के उपचार के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया.
रुंगटा प्लांट का सामाजिक सरोकार
रुंगटा प्लांट चलियमा के एचआर मैनेजर पृथ्वी नाथ शर्मा ने बताया कि यह इस वर्ष का दूसरा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर है. उन्होंने कहा, “हमारी कंपनी लगातार इस तरह के शिविरों का आयोजन करती रहेगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.”
समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने की पहल
इस तरह के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कंपनी से भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का अनुरोध किया. रुंगटा प्लांट ने आश्वासन दिया कि आगे भी स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़ी गतिविधियाँ जारी रहेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।