उदित वाणी, आदित्यपुर: उत्कल महिंद्रा शोरूम में आज महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई-6 और एक्सईवी-9ई का भव्य अनावरण किया गया. जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर लॉन्चिंग की औपचारिक शुरुआत की.
कीमत और फीचर्स
बीई-6 की एक्स-शोरूम कीमत ₹18.90 लाख से शुरू होती है, जबकि एक्सईवी-9ई की कीमत ₹21.90 लाख से शुरू है. इन अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी में ट्रिपल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हरमन कार्डोन के 16 स्पीकर दिए गए हैं, जो एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं.
सुरक्षा और तकनीकी विशेषताएँ
दोनों कारों में 5 रडार, 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2++ एडीएएस सिस्टम उपलब्ध हैं, जो ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित और सहज बनाते हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर उत्कल ग्रुप के डायरेक्टर राज पारिख, स्मिता पारिख, जलपा पारिख, महिंद्रा के रीजनल सेल्स मैनेजर अभिजीत राय बसु, किशोर कौशल, एसिया अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, श्वेता पटेल और संजय शर्मा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का स्वागत भाषण शिबू राज पारिख ने दिया.
क्या महिंद्रा की ये नई ईवी आपके लिए सही विकल्प हो सकती हैं? अपनी राय हमें बताएं!
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।