उदित वाणी, रांची: 14 फरवरी, शुक्रवार को आयोजित होने वाली जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जैक ने इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.
शब-ए-बरात के कारण परीक्षा स्थगित
जारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार ने 14 फरवरी को शब-ए-बरात के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस कारण 14 फरवरी को होने वाली माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं.
नई तारीख: 4 मार्च को होगी परीक्षा
जो परीक्षा 14 फरवरी को निर्धारित थी, अब वह 4 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होंगी.
छात्रों के लिए राहत की खबर
इस बदलाव से छात्रों को 14 फरवरी को निर्धारित विषयों की परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।