उदित वाणी, रांची: भूदान आंदोलन की धरती हजारीबाग में प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन भाजपा ने राज्य की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी को संबोधित किया और कहा कि हजारीबाग की ऐतिहासिक भूमि पर आयोजित कार्यसमिति की इस बैठक के बाद कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति आयेगी. उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है जहाँ से बिनोवा भावे ने भूदान आंदोलन के अलावा यहां से अलग राज्य के लिए झारखण्ड आंदोलन कि शुरूआत हुई। यहीं के पूर्व सांसद रामनारायण सिंह ने अलग राज्य के लिए संसद में प्राइवेट बिल लाया था. ठीक उसी प्रकार से अब इसी धरती से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करना होगा. हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की स्थिति भयावह हो गई है. उन्होंने कहा कि जब-जब राज्य में कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित सरकारें रही है. तब- तब झारखंड को लूटने का काम किया गया है. मुख्यमंत्री तथा उनके परिवार से लेकर उनके अधिकारी-पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने ही सर्वाधिक आदिवासी मूलवासी को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जनाक्रोश है. जिसके परिणाम स्वरूप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब तक सर्वाधिक भाजपा के समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीत कर आए हैं. उन्होंने कहा कि 30 जून हूल दिवस से वोटर जोड़ो अभियान चलाया जायेगा और मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी.
5 जून को बिरसा मुंडा विश्वास रैली होगा ऐतिहासिक- अर्जुन मुंडा
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 8 साल के कार्यकाल में विकास यात्रा तेजी से आगे बढ़ी है.गाँवो को लक्ष्य करके अंत्योदय के सपने को साकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष व जनजातीय महापुरूषों के गाथा को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप पहचान दिया गया और देश में साढ़े दस करोड़ आदिवासी परिवार को ध्यान में रखते हुए 5 जून को भगवान बिरसा मुंडा की भूमि पर बिरसा मुंडा विश्वास रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से केंद्र व राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए शंखनाद होगा.
भ्रष्ट हेमंत सरकार से जनता का हुआ मोहभंग- रघुवर दास
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार चुनावी वायदों को पूरा करने में पूर्णतः विफल रही है. झारखण्ड की संस्कृति को विदेशियों के हवाले किया जा रहा है. भ्रष्टाचार में हेमंत सरकार आकंठ डूबी है और भ्रष्ट सरकार से जनता का मोहभंग हो गया है.
हेमंत सरकार का एक्सीडेंटल डेथ तय- दिलीप सैकिया
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेमिसाल 8 वर्ष पूरा हो रहा है. वहीं झारखण्ड में जन विरोधी व राष्ट्र विरोधी राज्य सरकार का 3 बर्ष पूरा होने जा रहा है. दोनों सरकारों में जमीन आसमान का अंतर है. सैकिया ने कहा कि हेमन्त सरकार ने सत्ता में बैठने से लेकर आज तक जितना पाप किया है. उस पाप का प्रायश्चित करना पड़ेगा और इस सरकार का एक्सीडेंटल डेथ निश्चित है.
कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव पेश
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व वधायक पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. जिसका समर्थन करते हुए धनबाद के सांसद पीएन सिंह, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, सांसद निशिकांत दूबे, अभय सिंह, अनवर हयात व सूरज मंडल ने अपनी बातें रखी और सर्वसम्मति से राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया. राजनीतिक प्रस्ताव में राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने व जनविरोधी फैसले लेने का अरोप लगाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।