उदित वाणी, प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के माघ पूर्णिमा स्नान के बाद संगम घाटों की सफाई को लेकर मेला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक प्रभावी सफाई अभियान शुरू किया. स्नान पर्व समाप्त होते ही सफाईकर्मियों की टीम ने रातों-रात घाटों और मेला क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बना दिया.
विशेष सफाई अभियान और सेसपूल ऑपरेशन
बुधवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. इस दौरान घाटों पर भारी मात्रा में फूल-मालाएं, वस्त्र, प्रसाद सामग्री और ठोस अपशिष्ट इकट्ठा हो गया था. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ कम होते ही सफाई अभियान शुरू किया और अगले ही दिन सुबह तक संगम तट को पूरी तरह से साफ कर दिया.
महाकुंभ मेला प्रशासन ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया था कि स्नान के बाद सफाई में कोई कसर न छोड़ी जाए. प्रशासन ने विशेष सफाई वाहनों की मदद से घाटों और मेला क्षेत्र से अपशिष्ट उठाने का कार्य शुरू किया. साथ ही, सभी शौचालयों में सेसपूल ऑपरेशन भी चलाया गया, ताकि शौचालयों की सफाई सुनिश्चित हो सके.
मेला क्षेत्र की स्वच्छता में सुधार
सैनिटेशन प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सफाई अभियान के तहत न केवल घाटों की सफाई की गई, बल्कि मेला क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों को भी स्वच्छ किया गया. इसके अतिरिक्त, डस्टबिन और लाइनर बैग्स को टीपर और कॉम्पैक्टर की मदद से खाली कराया गया, जिससे मेला क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित दिखने लगा.
श्रद्धालुओं का आभार
मेला प्रशासन के इस त्वरित सफाई अभियान की श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने सराहना की. श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन की यह प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।