उदित वाणी, चाईबासा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतदान संपन्न होने पर 31 मई को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और सहायक सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. टाटा कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर, निर्वाची पदाधिकारी और मुख्य प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें 384 मतगणना सुपरवाइजर, 400 मतगणना सहायक, 397 सहायक सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी ने मतगणना कर्मियों को बिना किसी भय और दबाव के स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से अपने कर्तव्य का पालन करने की जानकारी दी.
मुख्य प्रशिक्षक अनंत लाल विश्वकर्मा ने मतपेटी खोलने, मतों को प्रपत्र से मिलान करने, मतगणना परिणाम की घोषणा, गिनती मतपत्रों और प्रपत्रों में भरे गए मतगणना संबंधी आंकड़े को सीलबंद करने के बारे में जानकारी दी. विदित है कि तीसरे और चौथे चरण के तहत हुए मतदान का मतगणना कार्य महिला कॉलेज चाईबासा और राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में 31 मई को होगी. इसके लिए महिला कॉलेज चाईबासा परिसर में खूंटपानी के लिए 26 टेबल, झींकपानी के लिए 20 टेबल, तांतनगर के लिए 26 टेबल, सदर प्रखंड के लिए 42 टेबल, मंझारी के लिए 23 टेबल और हाटगम्हरिया प्रखंड के लिए 27 टेबल की व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरी ओर रसेल उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर परिसर में कुमारडुंगी प्रखंड के लिए 24 टेबल, जगन्नाथपुर प्रखंड के लिए 42 टेबल और मझगांव प्रखंड के लिए 30 टेबल पर राउंड वाइज मतगणना कार्य संपन्न किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।