उदित वाणी, आदित्यपुर: दिन्दली बस्ती स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों को करियर से जुड़े अहम मार्गदर्शन दिए गए.
छात्रों को मिली करियर की दिशा
रांची से आए काउंसलर विकास कुमार ने छात्रों को समझाया कि 10वीं के बाद उनके सामने कई करियर विकल्प खुलते हैं. उन्होंने छात्रों को सही निर्णय लेने की सलाह दी और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी.
प्रतिभा निखारने पर जोर
प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में छात्रों की विशेष प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है और समय-समय पर काउंसलिंग सेशंस आयोजित कर उन्हें उच्च शिक्षा एवं करियर से जुड़ी जानकारी दी जाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।