उदित वाणी, आदित्यपुर: संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-18 में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर रविदास विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
भक्ति और समाज सुधार के प्रतीक थे संत रविदास
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने संत रविदास को भक्तिकालीन युग का महान समाज सुधारक बताया. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने बिना किसी भेदभाव के प्रेम और समानता का संदेश दिया. उनके अनुसार, सच्चे भक्त वही होते हैं जिनके हृदय में किसी के प्रति द्वेष, लालच या बैर नहीं होता.
जातिविहीन समाज की स्थापना पर जोर
पुरेन्द्र नारायण सिंह ने रविदास विकास समिति के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संत रविदास के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. उन्होंने आम लोगों से जातिविहीन और कर्म प्रधान समाज की स्थापना के लिए आगे आने का आह्वान किया.
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर राजद नेता एस.एन. यादव, समिति के अध्यक्ष यदुनंदन राम, प्रवक्ता योगेंद्र राम और कोषाध्यक्ष राजलाल मेहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सज्जन राम रवि, संयुक्त सचिव राजदेव राम समेत बीरेन्द्र राम, सुरेन्द्र प्रसाद, तेतर प्रसाद, संजय राम, हेमचन्द्र प्रसाद, अलखदेव राम आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।