उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, माघ पूर्णिमा के पावन दिन पर, डॉक्टर ज्योति कुमारी ने संजय चौधरी और अरिजीत सरकार को ‘सहयोगी मित्र सम्मान’ से नवाजा. यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए दिया गया. इस अवसर पर, शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर विजय मोहन सिंह भी उपस्थित रहे.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की सफलता
विगत कुछ महीनों पहले, टीम पीएसएफ (प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन) ने जुगसलाई पटमदा विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांव रुहीडीह में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया था. यहां के स्वास्थ्य केंद्र को बारीकी से अध्ययन करने के बाद यह पता चला कि इस केंद्र ने 96.04% अंक प्राप्त कर झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया था और भारत में तीसरे स्थान पर काबिज हो गया था. यह सफलता पूरी तरह से डॉक्टर ज्योति कुमारी, जिले के सिविल सर्जन और उनकी पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है.
पीएसएफ और जमशेदपुर ब्लड सेंटर का योगदान
टीम पीएसएफ और जमशेदपुर ब्लड सेंटर रुहीडीह के 100 सबर परिवारों के साथ मिलकर उनके सुख-दुख में साझीदार हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. टीम पीएसएफ ने आगामी अप्रैल माह तक इस स्वास्थ्य केंद्र में एक शौचालय, सोलर लाइट और सभी परिवारों के लिए सुखा राशन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है.
सम्मान समारोह और सहयोग का संदेश
समारोह के दौरान, डॉक्टर ज्योति कुमारी ने संजय चौधरी और अरिजीत सरकार को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया. दोनों ने अपने सम्मान को अपनी टीम के नाम समर्पित किया और यह संदेश दिया कि समाज सेवा का कार्य एक टीम प्रयास है, और इसे सामूहिक रूप से ही सफल बनाया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।