उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से अवैध रूप से पानी के कनेक्शन दिए जाने की शिकायतें सामने आई हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है.
जल विभाग के अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल
इस मुद्दे को लेकर बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मुलाकात की. आदित्यपुर स्थित कार्यालय में हुए इस संवाद के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
अवैध कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई की मांग
मांग पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं को उठाया गया:
अवैध जल कनेक्शन की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.
प्लंबर के लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया की जांच हो.
अवैध कनेक्शन से जुड़े लोगों की पहचान कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
बागबेड़ा कॉलोनी ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को भंग कर नई कमेटी गठित की जाए.
कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर अवैध कनेक्शन को चिन्हित कर जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कदम उठाने की बात कही.
रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
सोमवार की रात 12:30 बजे, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के मार्ग संख्या-11 में स्थित हिल टॉप स्कूल के सामने एक व्यक्ति को मुख्य पाइप में छेद कर अवैध जल कनेक्शन जोड़ते हुए पकड़ा गया. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने आरोपी आकाश शर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया. वार्ड सदस्य ओमप्रकाश ने मौके पर मौजूद सभी उपकरण जब्त कर स्थानीय मुखिया को सौंप दिए.
प्रदर्शन में कौन-कौन रहा शामिल?
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव, वार्ड सदस्य ओमप्रकाश, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वीरेंद्र कुमार और रवि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।