उदित वाणी, आदित्यपुर: 11 फरवरी (उदित वाणी): अखिल भारतीय धोबी महासंघ, सरायकेला-खरसावां द्वारा 23 फरवरी को संत गाडगे की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह आयोजन आदित्यपुर में होगा, जिसके तहत जयप्रकाश उद्यान में एक संकल्प सभा भी आयोजित की जाएगी.
संकल्प सभा में रहेंगे विशिष्ट अतिथि
इस सभा में काँके के विधायक सुरेश बैठा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दौरान समाज के उत्थान, एकता और विकास पर चर्चा होगी.
तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
रविवार को गम्हरिया शाखा की बैठक राजू रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शोभायात्रा की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई. इसमें जनसंपर्क अभियान को तेज करने पर जोर दिया गया.
शोभायात्रा की सफलता में समाज की भागीदारी
बैठक में बंटी रजक, राजीव रजक, सूरज रजक, चंदन रजक, सौदागर रजक, राजेंद्र रजक, नित्यानंद रजक, शिव शंकर रजक, संजय रजक, संदेश रजक, उमेश रजक समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।