उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट, बर्मामाइन्स, जमशेदपुर के दो छात्रों सुजॉय संतरा (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – ईईई ) और लव कुमार सिंह (मेकेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) ने प्रतिष्ठित कंपनी फैनक में प्लेसमेंट प्राप्त कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है. इन छात्रों को 5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्त किया गया है. कॉलेज की प्राचार्या सुश्री अनुमिता सेन गुप्ता ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और संस्थान की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली का परिणाम है. कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी सत्यम प्रसून ने इस प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें तैयार किया.यह उपलब्धि टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट, बर्मामाइन्स, जमशेदपुर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग से मजबूत जुड़ाव को दर्शाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।