उदित वाणी, कांड्रा: सालबनी गांव में नवनिर्मित हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा और उत्साह के बीच संपन्न हुआ. इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने झलकडीह तालाब से 84 कलशों में पवित्र जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली.
भक्ति भाव से ओतप्रोत कलश यात्रा
महिलाएं, पुरुष और बच्चे पीले वस्त्र धारण कर गाजे-बाजे के साथ पूरे उत्साह से झलकडीह तालाब पहुंचे. विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद कलशों में जल भरकर हरि मंदिर तक यात्रा निकाली गई. श्रद्धालुओं के भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया. मंदिर परिसर पहुंचने पर कलशों को विधि-विधान से स्थापित किया गया. इसके बाद ब्राह्मण रबि पांडे के नेतृत्व में पूजन संपन्न हुआ.
ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ आयोजन
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष गौरांग महतो, सचिव राजू महतो और कोषाध्यक्ष धर्मनाथ महतो समेत समस्त ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई.
हरि संकीर्तन का आयोजन 12 फरवरी को
श्री प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 12 फरवरी को भव्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसमें नेगटासाई, जूडी, बील पोटका, धालभूमगढ़, कांकी और केन्दमुंडी से कुल छह कीर्तन मंडलियां शामिल होंगी. 13 फरवरी को धुलौट के साथ हरि संकीर्तन का समापन होगा.
भक्तों की उमड़ी भीड़
इस अवसर पर भद्रू महतो, सुमन महतो, दिनेश महतो, देवदास महतो, कैलाश महतो, गोविंदो महतो, सुधीर महतो, प्रकाश महतो, आकाश महतो, आनंद महतो, रविंदर महतो, बिहारी महतो, बबलू महतो, पिंटू महतो, धनंजय महतो, कालीचरण, सुमित, परेश, सूरज समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।