एनटीटीएफ में टाटा हिटाची ने मोहित एवं ऋषिका को 3.62 लाख के पैकेज पर किया लॉक
उदित वाणी, जमशेदपुरः गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया. इसमे 10 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया. सर्वप्रथम कंपनी द्वारा दो राउंड रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया गया फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता को परखा गया. उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए कंपनी टाटा हिटाची द्वारा मेकाट्रोनिक्स के फाइनल ईयर छात्र मोहित सिंह एवं छात्रा ऋषिका सिंह को 3.62 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. वहीं अडवुर्ब कंपनी द्वारा मेक्ट्रोनिक्स डिपार्टमेंट के छात्र गणेश शर्मा, शिल्पी दास एवं डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा तानुप्रिया को 3.2 लाख के पैकेज पर चुना गया. श्नाइडर कंपनी द्वारा डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स से सरबजीत कौर एवं अंजू गुप्ता, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सेजल, स्नेहा दत्ता एवं प्रियंका डे को 4 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी. मौके पर रमेश राय, अयान भट्टाचार्य, पंकज कुमार गुप्ता के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
अल-कबीर पॉलिटेक्निक के 3 छात्रों का टाटा हिताची में चयन
अल-कबीर पॉलिटेक्निक के अंतिम सेमेस्टर के 3 विद्यार्थियों का चयन बेंगलोर स्थित टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है. विद्यार्थियों की चयन-प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुई. 23 अप्रैल को लिखित परीक्षा, 4 मई को ग्रुप डिस्कशन एवं 10 मई को साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों को नियुक्ति हेतु चयनित किया गया. विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षण के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी पद हेतु नियुक्ति पत्र प्रेषित किया गया है. यांत्रिकी विभाग के अभिषेक कुमार, आयुष कुमार एवं अमन कुमार की नियुक्ति पर प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने प्रसन्नता व्यक्त की. ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी मकसूद आलम, पी. वीणा शीला राव, यांत्रिकी विभाग के प्रभारी मो फुजैल अहमद एवं अब्दुल ताहिर खान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की.
जमशेदपुर में अनअकैडमी का ऑफ़लाइन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा 4 व 5 जून को
भारत के सबसे बड़े शिक्षण मंच, अनअकैडमी द्वारा अनअकैडमी नेशनल स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा (यूएनएसएटी) का आयोजन 4 और 5 मई को किया जा रहा है. यह पहली ऑफलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षा 4 और 5 जून को दिल्ली, कोटा, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, जमशेदपुर और भारत के अन्य 40 प्रमुख शैक्षिक केंद्रों में आयोजित की जाएगी. यूएनएसएटी नीट-यूजी, आईआईटी-जेईई और फाउंडेशन (9-12) पाठ्यक्रमों के सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित कराई जा रही है.
यूएनएसएटी एक संगठित ऑफ़लाइन इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के अनअकैडमी के प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जो विद्यार्थी यूएनएसएटी में उत्तीर्ण होंगे, वे अनअकैडमी के कोटा, जयपुर, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना, पुणे, लखनऊ, दिल्ली और अन्य आगामी केंद्रों में नामांकन करा सकेंगे. टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर आवेदक 90 फीसदी तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे. सभी विद्यार्थियों के लिए कुल छात्रवृत्ति राशि डेढ़ सौ करोड़ रुपए है. टेस्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों को अनअकैडमी का मर्चेंडाइज मिलेगा तथा शीर्ष रैंक हासिल करने वालों को अतिरिक्त पुरस्कार भी दिया जाएगा. परीक्षा में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को एक मामूली पंजीकरण शुल्क देना होगा. इसके लिए 2 जून 2022 को या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।