उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार की रात लगभग 12:30 बजे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर एक स्थित हिलटॉप स्कूल के पास जलापूर्ति योजना के मुख्य पाइप में अवैध कनेक्शन का मामला सामने आया. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस कनेक्शन को रंगे हाथ पकड़ लिया. बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग चौक गराबासा निवासी 24 वर्षीय रविंद्र कुमार शर्मा, जो चोरी से पानी कनेक्शन ले रहा था, जब सुनील गुप्ता को देखा तो उसने अपने सभी उपकरण, जैसे पाना, कटर, सिलाई रिन्च, चप्पल और जर्सी छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ. पंचायत सदस्य ने तत्काल मौके से सभी सामान को जप्त किया और इसे मुखिया को सौंप दिया.
घटना की जानकारी और पंचायत की बैठक
घटना के बाद सुनील गुप्ता और वार्ड सदस्य ओपी ने तुरंत मुखिया राजकुमार गौड़, उमा मुंडा, उप मुखिया संतोष ठाकुर, धनंजय सिंह और समाजसेवी सुबोध झा के घर पर जाकर पूरी स्थिति से उन्हें अवगत कराया. जानकारी मिलते ही मुखिया राजकुमार गौड़ के भाई सूरज और केडी मुंडा के अनुपस्थित होने पर उनके लड़के ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मुख्य पाइप से पानी की चोरी का खुलासा
सोमवार को जब पंप हाउस से पानी की आपूर्ति शुरू हुई, तो यह पाया गया कि मुख्य पाइप में छेद करके चोरी से पानी निकाला जा रहा था. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, मुखिया राजकुमार गौड़, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य ओपी, उमेश पांडे, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा, समाजसेवी विनय सिंह और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर अवैध कनेक्शन देने वाले रविंद्र कुमार शर्मा को बुलाया गया. रविंद्र ने स्वीकार किया कि वह बागबेड़ा कॉलोनी के प्लंबर रमन खान के कहने पर यह कार्य कर रहा था और उसने यह भी स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस तरह के वैध और अवैध कार्य कर रहा था.
प्लंबर का लाइसेंस रद्द करने का निर्णय
पंचायत प्रतिनिधियों ने रविंद्र कुमार शर्मा से सादे कागज पर उसकी गलती स्वीकार कराई और उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों की एक आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अवैध कनेक्शन देने वाले प्लंबर का लाइसेंस रद्द करने के लिए पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया जाएगा. साथ ही अवैध कनेक्शन देने वाले प्लंबर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जलापूर्ति योजना के कुप्रभाव
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना केवल बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लिए ही बनाई गई थी, लेकिन अवैध कनेक्शन के चलते इस योजना का लाभ अन्य लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है. चोरी से कनेक्शन देने वाले प्लंबर प्रति कनेक्शन ₹20,000 से ₹50,000 तक ले रहे थे, जिससे लगभग 500 कनेक्शन अवैध रूप से जोड़ दिए गए थे. इस कारण, वैध पानी उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था.
अवैध कनेक्शन की समस्या
बागबेड़ा कॉलोनी के लोगों से जल सहिया के पास ₹100 शुल्क लिया जाता है, जिसके बदले में सुबह और शाम दो बार पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन अवैध कनेक्शन लेने वाले लोग शुल्क नहीं देते और चोरी से मोटर लगाकर भरपूर पानी ले रहे हैं. यह स्थिति जलापूर्ति योजना पर दबाव बना रही है और कॉलोनी के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।