उदित वाणी, आदित्यपुर:अखिल झारखंड दुसाध महासभा, सरायकेला-खरसावां द्वारा रविवार को जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री एवं राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकार और अस्तित्व खतरे में हैं.
उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण पर लगातार हमले हो रहे हैं. यदि समय रहते हम संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो वे दिन दूर नहीं जब हम फिर उसी स्थिति में पहुंच जाएंगे, जहां संविधान लागू होने से पहले थे. उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों से जागरूक और संगठित रहने का आह्वान किया.
अपने समाज के प्रत्याशियों को वोट दें: जनार्दन पासवान
चतरा विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायक जनार्दन पासवान ने समाज के लोगों से एकजुट होकर अपने समाज के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि केवल आरक्षित सीटों पर ही नहीं, बल्कि कई सामान्य सीटों पर भी पासवान समाज के प्रत्याशी विजयी हो सकते हैं. इससे समाज की राजनीतिक स्थिति मजबूत होगी और अपने हक-अधिकार की लड़ाई को प्रभावी तरीके से लड़ा जा सकेगा.
आवास बोर्ड की योजना पर संजय लाल पासवान का संदेश
झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने आवास बोर्ड द्वारा निर्मित आवास लेने के इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विभाग इच्छुक लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. साथ ही, किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.
शिक्षा और संगठन ही विकास की कुंजी: रामेश्वर प्रसाद
चाईबासा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि समाज और राष्ट्र का विकास तभी संभव है, जब समाज के लोग शिक्षित, संगठित और संघर्षशील हों. उन्होंने शिक्षा को समाज के उत्थान का सबसे मजबूत आधार बताया.
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर अखिल झारखंड दुसाध महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईजी रामचंद्र राम, उद्यमी राजेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता शंभू पासवान, गुप्तेश्वर प्रसाद, माधव प्रसाद, कौशल किशोर, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, जयप्रकाश पासवान, डॉ. अंजनी भूषण, डॉ. योगेश, डॉ. कल्याण, डॉ. रतन कुमार, डॉ. कुंदन, डॉ. रश्मि, नवल किशोर पासवान, अजीत प्रसाद, नथुनी पासवान, गौरी देवी, विद्यासागर प्रसाद, प्रो. सज्जन कुमार, महेंद्र पासवान और हरदेव प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
आयोजन में योगदान देने वाले प्रमुख सदस्य
इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सरयू पासवान, उमाशंकर राम, रामाशीष राम, जवाहरलाल पासवान, रामचंद्र पासवान, आर.पी. राही, रंजीत दास, महेश राम, छोटेलाल पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, प्रेमचंद कुमार, प्रमोद कुमार, शंभू कुमार, रविशंकर पासवान, संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान, राजीव रंजन, सिपाही पासवान, विनोद राम, हरिचरण राम, बबलू कुमार, रजनीकांत पासवान, राजकुमार अंबेडकर और गुरुदत्त प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।