उदित वाणी, पोटका: पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता विद्युत ग्रिड में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है. बीती रात अज्ञात चोर पुराने ट्रांसफार्मर से लगभग चार लाख रुपये मूल्य के कॉपर तार चुरा ले गए. बीस दिनों के भीतर ग्रिड में यह दूसरी बड़ी चोरी है.
लगातार हो रही घटनाएं
ज्ञात हो कि 18-19 जनवरी की रात भी चोरों ने विद्युत कर्मचारी को बंधक बनाकर 15 लाख रुपये के कॉपर तार चोरी किए थे. ताजा घटना से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
चोरों की योजना और तरीका
बताया जाता है कि चोर चारदीवारी का कटीला तार काटकर अंदर घुसे और हेलोजन के तार काटकर लाइट बंद कर दी. इसके बाद पुराने 5 एमबी ट्रांसफार्मर से कॉपर तार काटकर ले गए. चोरी गए तारों की अनुमानित कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है.
सुबह हुआ खुलासा
ग्रिड का मुख्य दरवाजा बंद था. सुबह करीब चार बजे जब कर्मचारी पहुंचे तो हेलोजन लाइट बंद मिली. जांच करने पर कॉपर तार चोरी होने की जानकारी मिली. घटना की सूचना तुरंत थाना को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।