उदित वाणी, रांची: रांची के खेलगांव स्टेडियम में 10 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ होगा. इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है, और प्रतियोगिता 15 फरवरी तक चलेगी. देशभर से विभिन्न राज्यों की पुलिस टीमों के साथ-साथ पैरामिलिट्री और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी अपनी कड़ी मेहनत और कौशल का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता में राइफल और रिवाल्वर शूटिंग, पुलिस वीडियोग्राफी, अनुसंधान, बैंड प्रतियोगिता जैसे अनेक रोमांचक प्रतियोगिताएँ होंगी.
राज्यपाल का उद्घाटन और मुख्यमंत्री का समापन समारोह
झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. वहीं, समापन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करेंगे. इस कार्यक्रम में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 1228 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 1160 पुरुष और 68 महिला प्रतिभागी शामिल हैं.
डॉग स्क्वायड और निर्णायक मंडली की भूमिका
इस प्रतियोगिता में डॉग स्क्वायड की 21 टीमें भी भाग लेंगी, जिनमें कुल 128 श्वान हैं. आयोजन के लिए 45 निर्णायक मंडली बनाई गई है, जो प्रतियोगिताओं का निष्पक्षता से मूल्यांकन करेंगी.
प्रतियोगिता की विविध श्रेणियाँ
प्रतियोगिता में कई श्रेणियों में मुकाबले होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से:
• राइफल रिवाल्वर शूटिंग
• बैंड प्रतियोगिता
• साइंटिफिक और ट्रू इन्वेस्टिगेशन
• पुलिस फोटोग्राफी
• कंप्यूटर अवेयरनेस
• पुलिस वीडियोग्राफी
• श्वान दस्ता की भागीदारी वाली एंटी कंपोनेंट चेक
• विधि विज्ञान परीक्षा और लिखित मेडिको लीगल परीक्षा
• पुलिस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी परीक्षा
• क्राइम इन्वेस्टिगेशन, लॉ रूल्स, कोर्ट जजमेंट
• श्वान प्रशिक्षण और एंटी सबोटेज चेक
इन विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जो न केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पुलिस बल के तकनीकी और शारीरिक दक्षता को भी उजागर करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।