उदित वाणी जमशेदपुर :हावड़ा-खड़गपुर-टाटा रेलखंड में चलने वाली कई यात्री ट्रेनें 9 फरवरी को देरी से चलने की सूचना है। इसमें जोन की वीवीआईपी ट्रेन हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। अत्यधिक देरी के कारण रेलवे ने इस ट्रेन को 10 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया है।
रेलवे के अनुसार, 9 फरवरी को ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 3:15 बजे बड़बिल के लिए प्रस्थान करेगी। अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का नया शेड्यूल इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस: रात 10:30 बजे शालीमार से प्रस्थान
ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस: शाम 5:15 बजे हावड़ा से प्रस्थान
ट्रेन संख्या 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस: दोपहर 3:00 बजे शालीमार से प्रस्थान
ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस: शाम 6:00 बजे शालीमार से प्रस्थान
धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव
उत्तर रेलवे के जम्मूतवी यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस (03309/03310) के समय में बदलाव किया गया है:
8, 15 और 18 फरवरी 2025 को धनबाद से खुलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 140 मिनट की देरी से चलेगी।
9, 16 और 19 फरवरी 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस 140 मिनट की देरी से चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के अपडेटेड समय की जानकारी अवश्य ले लें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।