उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने आगामी मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर जनसुविधा समिति के प्रतिनिधियों को सतर्क रहने और अपनी तैयारियों को शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने बिष्टुपुर स्थित अपने आवास में समिति के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें इस चुनावी तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का संकलन करने को कहा.
संपर्क, समस्या और समाधान का मिशन
बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि हर मंडल में तीन-चार लोगों की समिति बनाकर उसे सशक्त किया जाए. उन्होंने कहा, “हमारा मिशन होना चाहिए संपर्क, समस्या और समाधान का.” यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि जनसुविधा समिति का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है और इसके लिए हर सदस्य को प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों से मिलकर उनके मुद्दों को समझना चाहिए.
सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
बैठक में सफाई व्यवस्था की समस्या भी उठी, जब प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि मानगो और कदमा क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की संख्या निर्धारित से कम पाई गई है. इसके अलावा सोनारी में भी सफाई व्यवस्था सही नहीं है. सरयू राय ने दो दिनों के भीतर इन समस्याओं का संकलन करने और प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही, ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सफाईकर्मियों के पीएफ और ईएसआई की स्थिति की जांच की जाए, और अगर कुछ कर्मचारियों का पीएफ कट रहा है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी के पीएफ और ईएसआई जमा हो रहे हैं.
कंपनी और गैर कंपनी क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता
सरयू राय ने कदमा और सोनारी के कंपनी और गैर कंपनी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आह्वान किया. साथ ही, उन्होंने गैर कंपनी क्षेत्रों में जुस्को और जेएनएसी द्वारा सस्ती और सुलभ जनसुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया.
आगे की रणनीति और समीक्षा
सरयू राय ने बताया कि तीन दिनों के बाद पुनः जनसुविधा समिति की बैठक होगी, जिसमें संकलित समस्याओं की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने जनसुविधा समिति के प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सभी लोग संपर्क, समस्या और समाधान के मिशन पर चलें, ताकि समिति अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सके.
बैठक में मौजूद प्रतिनिधि
बैठक में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि थे मुकुल मिश्र, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, पप्पू सिंह, अनुज चौधरी, संतोष भगत, पिंटू सिंह, विवेक पांडेय और सन्नी सिंह.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।