उदित वाणी, रांची: रांची के छह अंचलों में आज, रविवार को 10 डिसमिल तक के म्यूटेशन मामलों का निबटारा किया जाएगा. इसके लिए शहर, कांके, ओरमांझी, मांडर, नामकुम और रातू अंचल कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं. इन शिविरों में म्यूटेशन के आवेदन को निष्पादित कर शुद्धि-पत्र आवेदकों को उसी स्थान पर सौंपा जाएगा.
शहर अंचल में 986 म्यूटेशन मामलों का लक्ष्य
शहर अंचल में करीब 986 म्यूटेशन मामलों को निबटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अन्य अंचल कार्यालयों ने भी इस काम के लिए सूची तैयार कर दी है. अंचलाधिकारियों ने म्यूटेशन के आवेदन को शीघ्रता से निष्पादित करने के लिए वरीय अधिकारियों को नामित किया है, ताकि आवेदकों को जल्द से जल्द शुद्धि-पत्र मिल सके.
डीसी का सख्त निर्देश, नियमों का उल्लंघन नहीं सहन होगा
रांची के डीसी, मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि सूची में मौजूद किसी भी मामले में सीआई या कर्मचारी का लॉगिन पाया जाता है, तो उन पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके मद्देनजर शनिवार को अंचल कार्यालयों में कर्मचारी देर शाम तक कागजी कार्रवाई में व्यस्त रहे. यह कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने अपने स्तर पर सख्त कदम उठाए हैं.
पिछले शिविर में 534 आवेदन हुए थे निष्पादित
इससे पहले, 2 फरवरी को अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, इटकी और नगड़ी में दाखिल-खारिज के लिए शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में 534 आवेदन का निष्पादन कर शुद्धि पत्र आवेदकों को सौंपे गए थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।