उदित वाणी, जमशेदपुर: 6 से 8 फरवरी तक आदित्यपुर में आयोजित होने वाले b2b इंडस्ट्रियल मशीनरी एंड इंजीनियरिंग एक्सपो का उद्घाटन इंडोमाइट बिजनेस सॉल्यूशन द्वारा किया गया है. यह कार्यक्रम ऑटो क्लस्टर जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जियाडा आदित्यपुर के रीजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एस एन ठाकुर, एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, मनीष सिंह, और सुमित कोडवाल शामिल थे. कार्यक्रम में आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया को देश के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण लघु उद्योगों के केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया गया. इस प्रकार के एक्सपो के आयोजन से उद्योग जगत को नई तकनीकों से अवगत होने का अवसर मिलता है.
हिंद ITI के विद्यार्थियों का एक्सपो दौरा
आज हिंद ITI के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन अपने छात्रों को इस एक्सपो का दौरा करने के लिए लेकर गए. छात्रों को विभिन्न प्रकार की मशीनों और उपकरणों को देखने का अवसर मिला. डॉक्टर ताहिर हुसैन ने छात्रों को समझाया कि ये सभी मशीनें और उपकरण उद्योगों में उपयोग की जाती हैं. छात्रों ने इन मशीनों को देखा और समझा, और इस अनुभव को बहुत ही सकारात्मक रूप में साझा किया.
विद्यार्थियों की उत्सुकता और संतोष
विद्यार्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आज हिंद ITI में कक्षा के दौरान यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि वे b2b इंडस्ट्रियल मशीनरी एवं इंजीनियरिंग एक्सपो का दौरा कर पाए. उन्होंने इस अनुभव को बहुत ही शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक बताया.
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
इस कार्यक्रम में डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में हिंद ITI के प्रबंधन स्टाफ और छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने एक्सपो के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसे एक बहुमूल्य अनुभव बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।