उदित वाणी, जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने शनिवार को नंदनगर भुईयाडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में कुल 50 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 10 बच्चे विजेता बने. प्रतियोगिता में सभी खेल इंडोर गेम्स के रूप में कराए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया.
क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश
क्लब के अध्यक्ष उमेंदु गुप्ता ने बताया कि क्लब समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा. उनका उद्देश्य बच्चों में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना, ज्ञान की जागरूकता फैलाना और उनके सर्वांगीण विकास में मदद करना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत को सुधारने में सहायक होती हैं.
विद्यालय प्रशासन की उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवेज अशरफ, अरुण, करनदीप सिंह, अभिषेक यादव, पुष्पलता, यशराज और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।