उदित वाणी, नई दिल्ली: iPhone के शौकिन पिछले कई महीनों से iPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब, यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple जल्द ही iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है और यह अगले सप्ताह तक मार्केट में उपलब्ध हो सकता है. इस बार, यह iPhone SE 4 सस्ता और ज्यादा अपग्रेडेड होगा, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ चुका है.
कई लीक्स से खुलासा
पहले कई लीक्स में यह दावा किया गया था कि iPhone SE 4 मार्च 2024 में लॉन्च होगा, लेकिन अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन अगले सप्ताह तक आ सकता है. Apple के इस मोस्ट अवेटेड iPhone का लॉन्च बिना किसी इवेंट के भी हो सकता है, और इसी के साथ इसकी बिक्री भी शुरू हो सकती है. मार्क गुरमैन के अनुसार, इस महीने के अंत तक इसकी सेल भी शुरू हो सकती है.
iPhone SE 4 में होंगे बड़े अपग्रेड
iPhone SE 4, जो कि Apple की SE सीरीज का नया सदस्य है, अपने पिछले मॉडल से कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आ सकता है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव होम बटन का ना होना हो सकता है, जिससे यह SE सीरीज का पहला फोन होगा जिसमें होम बटन नहीं होगा. इसके डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
लीक्स की मानें तो, Apple इस फोन को iPhone 16e के नाम से भी लॉन्च कर सकता है. नए SE फोन में फेस आईडी की सुविधा और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा सकता है. इसमें 6.06 इंच की OLED डिस्प्ले और लेटेस्ट A18 चिपसेट होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा, इसमें 8GB तक रैम और 128GB से लेकर 512GB तक स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं.
कैमरा और डिजाइन में बदलाव
iPhone SE 4 के डिजाइन में कुछ नई बातें भी सामने आई हैं. लीक के अनुसार, इस फोन में नॉच डिजाइन हो सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें सिंगल 48MP रियर कैमरा हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 24MP का कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा, डमी यूनिट लीक से यह भी जानकारी मिली है कि इसमें नॉच डिजाइन हो सकता है.
iPhone SE 4 की कीमत
Apple ने पहले iPhone SE 3 को करीब 43,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. हालांकि, इस बार iPhone SE 4 की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है. लीक्स के अनुसार, iPhone SE 4 को लगभग 49,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
यह iPhone SE 4 के लॉन्च के बारे में मिली जानकारी से साफ है कि Apple अपने यूजर्स को एक बेहतरीन और सस्ता iPhone पेश करने के लिए तैयार है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।