उदित वाणी, नई दिल्ली: WhatsApp, जो दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर लेकर आ रहा है. इस नए फीचर के तहत, अब WhatsApp यूजर्स अपने डेली रूटीन के कई काम जैसे बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और किराया भुगतान सीधे ऐप के माध्यम से कर सकेंगे. यह फीचर यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है, क्योंकि अब उन्हें विभिन्न ऐप्स पर जाकर यह काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नए फीचर का विस्तार
WhatsApp ने हाल ही में पेमेंट सर्विस के दायरे को और बढ़ाने के लिए एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है. इसके तहत यूजर्स बिजली, पानी, गैस के बिलों का भुगतान और मोबाइल रिचार्ज करने के साथ-साथ अपने रूम या फ्लैट का किराया भी WhatsApp से ही चुका सकेंगे. इस सुविधा से डेली रूटीन के कामों को और भी आसान बनाने की योजना है.
UPI की सुविधा में विस्तार
WhatsApp ने 2020 में यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट भेजने और रिसीव करने की सुविधा दी थी. अब, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp के UPI पेमेंट की लिमिट को हटा दिया है, जिससे पेमेंट के दायरे को और भी विस्तृत किया जा सके.
क्या है यह नई सुविधा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp का यह नया फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है और इसे एंड्रॉयड वर्जन 2.25.3.15 में देखा गया है. यह सुविधा जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है. इसके जरिए यूजर्स कई तरह के बिलों का भुगतान और रिचार्ज करने के साथ-साथ किराया देने जैसे काम कर सकेंगे.
WhatsApp का यह नया कदम यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, जिससे उनकी ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया और भी सरल और तेज हो जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।