उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने उत्तम दास उर्फ बाबू दास पर फिर से जानलेवा हमला किया. सतबहनी-सापड़ा मार्ग स्थित एक ढाबे के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बाबू दास को तीन गोलियां लगीं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाबू दास को तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस जांच में जुटी, एसडीपीओ ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह टीएमएच पहुंचे. उन्होंने बाबू दास की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस टीम को गहन जांच के निर्देश दिए.
क्या पुरानी दुश्मनी है हमले की वजह?
बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी दुश्मनी का नतीजा है. इससे पहले भी एमटीसी बिल्डिंग के पास बाबू दास पर बम से हमला हो चुका है. यही नहीं, उन पर पहले भी एक बार और जानलेवा हमला किया गया था. अब तक उनकी हत्या के प्रयास में तीन बार हमले हो चुके हैं.
पुलिस सक्रिय, अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।